भाजपा रायपुर जिला के व्यापार प्रकोष्ठ के संयोजक सतीश छुगानी ने गत दिवस CAIT के प्रतिनिधि मंडल के साथ राज्यपाल भवन जाकर छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमन डेका के समक्ष देश में “वन नेशन वन इलेक्शन” के पक्ष में राज्यपाल के हाथों भारत के राष्ट्रपति के नाम व्यापारियों का समर्थन पत्र सौंपा और राज्यपाल को जल्द ही इस देशहित विषय पर गौर करने का विनम्र आग्रह भी किए । इस मौके पर CAIT प्रदेश अध्यक्ष परमानंद जैन,वाइस चेयरमेन जितेंद्र दोषी, कांति पटेल , विक्रांत राठौर, भारत जैन भी उपस्थित रहे ।


