बृजमोहन अग्रवाल पुनः लोकसभा प्राक्कलन समिति के सदस्य नियुक्त, कहा – “जनता के पैसों का हो सदुपयोग”

रायपुर, 3 मई 2025: रायपुर से सांसद बृजमोहन अग्रवाल को एक बार फिर लोकसभा की अत्यंत महत्वपूर्ण प्राक्कलन समिति (Estimates Committee) का सदस्य नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति 1 मई 2025 को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए की गई।

प्राक्कलन समिति लोकसभा की सबसे बड़ी और प्रभावशाली समितियों में गिनी जाती है, जो केंद्र सरकार के मंत्रालयों और विभागों द्वारा किए जाने वाले व्यय की समीक्षा करती है और उनके प्रभावी उपयोग के लिए सुझाव देती है। श्री अग्रवाल इससे पहले भी इस समिति में सक्रिय भूमिका निभा चुके हैं।

इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा,

“मैं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला जी का आभार प्रकट करता हूँ कि उन्होंने मुझ पर एक बार फिर विश्वास जताया। यह समिति संसदीय कार्य प्रणाली का अहम हिस्सा है और मैं पूरी निष्ठा से अपने दायित्वों का निर्वहन करूंगा। मेरी प्राथमिकता रहेगी कि जनता के पैसों का सही उपयोग हो और योजनाओं की प्रभावी निगरानी हो।”

क्यों है प्राक्कलन समिति महत्वपूर्ण?

  • यह समिति संसद द्वारा आवंटित बजट के उपयोग की निगरानी करती है।
  • यह मंत्रालयों और सरकारी योजनाओं की कार्यप्रणाली और प्रभावशीलता की समीक्षा करती है।
  • रिपोर्ट और सुझावों के माध्यम से सरकार को पारदर्शिता और जवाबदेही के लिए प्रेरित करती है।

बृजमोहन अग्रवाल के दोबारा सदस्य बनने से यह उम्मीद जताई जा रही है कि उनके संसदीय अनुभव और प्रशासनिक समझ से समिति के कार्यों को और अधिक दिशा मिलेगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *