BREAKING: राशन वितरण के नियम में अचानक बड़ा बदलाव ! अब अंगूठे से नहीं, बल्कि मोबाइल में OTP आने पर दिया जाएगा खाद्यान

 राजनांदगांव : प्रदेश सरकार द्वारा बारिश पूर्व जून, जुलाई और अगस्त माह का चावल एक साथ देने के लिए 1 जून से चावल उत्सव मनाया जा रहा है। लेकिन राशन वितरण के अचानक नियम बदलाव से लोगों को समस्या होने लगी है। नये नियम में अब अंगूठे से नहीं, बल्कि मोबाइल में ओटीपी आने से ही राशन का वितरण किया जा रहा है। तीन माह का राशन लेने हितग्राही के मोबाईल पर छह बार ओटीपी भेजी जा रही है । जिसके चलते प्रक्रिया पूरी करने, ओटीपी में हितग्राही उलझ रहे हैं ।

राशन वितरण के लिए मोबाइल पर आने वाली ओटीपी बताने पर ही राशन वितरण हो रहा है। ऐसे में बिना आधार लिंक मोबाइल फोन लिए राशन दुकान जाने वाले हितग्राही अपने घर पर फोन कर ओटीपी लेना पड़ रहा है, इसके बाद ही राशन मिल रहा है। जिसकी वजह से भी देरी हो रही है ।ओटीपी के बिना राशन नहीं मिलने को लेकर लोग अपने मोबाइल नंबर से आधार लिंक करने पहुंच रहे हैं, इस दौरान लोक सेवा केन्द्रों में खासी भीड़ नजर आ रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *