Bilaspur Train Accident: मेमू ट्रेन और मालगाड़ी की टक्कर में 5 की मौत, रेलवे ने 10-10 लाख रुपए की सहायता राशि का किया ऐलान

Bilaspur Train Accident: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में मंगलवार शाम दर्दनाक ट्रेन हादसा हो गया. कोरबा से बिलासपुर आ रही मेमे पैसेंजर ट्रेन रेलवे ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई. इस हादसे में 5 यात्रियों की मौत हो गई है, जबकि कई यात्री घायल हो गए हैं. इस हादसे के बाद साउथ-ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने पीड़ित परिवारों के लिए सहायता राशि का ऐलान किया है.

पीड़ित परिजनों के लिए सहायता राशि का ऐलान

साउथ-ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने बिलासपुर रेल हादसे के मृतकों और घायलों के लिए पीड़ित परिवारों के लिए सहायता राशि का ऐलान किया है. रेलवे की ओर से मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए, गंभीर रूप से घायलों को इलाज के लिए 5-5 लाख रुपए और सामान्य रूप से घायल यात्रियों को इलाज के लिए 1-1 लाख रुपए की सहायता राशि देने का ऐलान किया गया है.

रेलवे की ओर से जानकारी दी गई- ‘आज बिलासपुर स्टेशन के समीप एक मालगाड़ी एवं मेमू लोकल के टकराव की एक अप्रत्याशित घटना हुई है. दुर्घटना में प्रभावित व्यक्तियों के लिए निम्न अनुग्रह राशि की घोषणा की गई है. मृतकों (casualties) के परिजनों को 10 लाख रुपए, गंभीर रूप से घायल यात्रियों को 5 लाख रुपए और सामान्य रूप से घायल यात्रियों को 1 लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान की जाएगी.’

रेस्क्यू अभियान जारी

रेलवे की ओर से आगे जानकारी दी गई कि रेसक्यू अभियान जारी है. रेलवे ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा- ‘रेल प्रशासन द्वारा राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर प्रारंभ कर दिए गए हैं. वरिष्ठ अधिकारी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति की निगरानी कर रहे हैं तथा घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भेजा गया है. रेलवे प्रशासन प्रभावित यात्रियों को हरसंभव सहायता एवं समन्वय प्रदान कर रहा है. इस घटना की विस्तृत जांच रेलवे सुरक्षा आयुक्त (Commissioner of Railway Safety – CRS) स्तर पर कराई जाएगी, ताकि कारणों की समुचित जांच कर आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाए जा सकें.’

पीड़ित परिजनों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी

बिलासपुर रेल हादसे के बाद DRM बिलासपुर द्वारा हेल्‍पलाइन नंबर जारी किया है. बिलासपुर DRM ने सोशल मीडिया पोस्‍ट कर इसकी जानकारी दी है. पोस्‍ट में लिखा है कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा सूचित किया जाता है कि एक अप्रत्याशित स्थिति के मद्देनजर यात्रियों एवं उनके परिजनों की सुविधा हेतु निम्न हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं-

आपातकालीन संपर्क:
– बिलासपुर – 7777857335, 7869953330
– चांपा – 8085956528
– रायगढ़ – 9752485600
– पेंड्रा रोड – 8294730162
– कोरबा – 7869953330
– उस्लापुर -7777857338

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *