बिलासपुर: सीएम के OSD बनकर NTPC सीपत निदेशक को धमकाने वाला गिरफ्तार, जेल भेजा गया

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एनटीपीसी (NTPC) सीपत के कार्यकारी निदेशक को मुख्यमंत्री का OSD बनकर धमकाने वाला युवक गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।

जानकारी के मुताबिक, आरोपी की पहचान आकाश सिंह राजपूत, निवासी खैरागढ़-गंडई-छुईखदान के रूप में हुई है। आरोपी ने हाल ही में एनटीपीसी सीपत के कार्यकारी निदेशक विजय कृष्ण पांडेय को फोन कर स्वयं को मुख्यमंत्री के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी (OSD) ए.के. सिंह बताकर परिचय दिया। इस दौरान उसने पावर स्टेशन बंद कराने और मटेरियल गेट के सामने पुलिया निर्माण को रोकने जैसी धमकियां दीं।

इस घटना से एनटीपीसी प्रबंधन सकते में आ गया और तत्काल इसकी शिकायत सीपत थाने में दर्ज कराई गई। शिकायत पर बिलासपुर पुलिस सक्रिय हुई और एसएसपी के निर्देश पर सीपत थाना पुलिस व साइबर सेल की संयुक्त टीम ने जांच शुरू की। मोबाइल नंबर की लोकेशन खैरागढ़ जिले में ट्रेस होने पर पुलिस टीम ने दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया और उसका मोबाइल फोन जब्त किया।

पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस ने उसके खिलाफ मिथ्या प्रतिरूपण (Impersonation), धमकी और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया। साथ ही आरोपी पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की गई, ताकि भविष्य में वह किसी भी आपराधिक गतिविधि में शामिल न हो सके।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *