बिलासपुर। चकरभाठा थाना क्षेत्र के हिर्री माइंस में उस समय हड़कंप मच गया, जब डोलोमाइट खदान के पास एक युवक की नग्न लाश मिली। युवक का सिर पत्थर से बेरहमी से कुचला गया था, जिससे उसकी पहचान करना मुश्किल हो गया है।
यह इलाका भिलाई स्टील प्लांट के हिर्री माइंस के अंतर्गत आता है और CISF सुरक्षा घेरे में है। इसके बावजूद इस तरह की वारदात ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही खदान प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की उम्र 25 से 30 साल के बीच बताई जा रही है, लेकिन शिनाख्त अब तक नहीं हो पाई है।
पुलिस का अनुमान है कि युवक की हत्या सिर कुचलकर की गई है। घटनास्थल के पास मिले खून के निशान और पत्थरों के अवशेषों से यह आशंका और भी मजबूत होती है।
चूंकि यह क्षेत्र CISF की निगरानी में है, पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज और खदान में आने-जाने वालों का रजिस्टर खंगाल रही है। साथ ही, स्थानीय श्रमिकों और प्रबंधन से पूछताछ भी की जा रही है।