बिलासपुर: बिजली कनेक्शन विवाद में पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार

बिलासपुर में बिजली कनेक्शन विवाद फिर उग्र, सात गिरफ्तार

बिलासपुर: सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मिशन कंपाउंड में बिजली कनेक्शन को लेकर चल रहे पुराने विवाद ने 15 अगस्त 2025 की सुबह एक बार फिर तूल पकड़ लिया। पहले भी इस मामले में तनाव की स्थिति बन चुकी थी, जिस पर पुलिस ने समझाइश देकर नियंत्रण स्थापित किया था।


घटना का विवरण

शुक्रवार सुबह विवाद फिर से उग्र हो गया और कहासुनी से हाथापाई तक पहुंच गया। सूचना मिलने पर सिविल लाइन पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और माहौल को काबू में किया। पुलिस ने दोनों पक्षों के कुल सात लोगों को गिरफ्तार कर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की।


गिरफ्तार आरोपियों के नाम

  1. मिथलेश सेनरी (51 वर्ष), निवासी मिशन अस्पताल कंपाउंड
  2. नतीन सिंह (48 वर्ष), निवासी मिशन कंपाउंड
  3. शहिद हुसैन (40 वर्ष), निवासी मिशन कंपाउंड
  4. प्रयाश सहिस (29 वर्ष), निवासी मिशन अस्पताल कंपाउंड
  5. दिलीप धृतलहरे (45 वर्ष), निवासी मिशन अस्पताल के पास
  6. रोहन धृतलहरे (23 वर्ष), निवासी मिशन अस्पताल के पास
  7. रोहित धृतलहरे (19 वर्ष), निवासी मिशन अस्पताल के पास

सभी आरोपियों को कार्यपालिक दंडाधिकारी के समक्ष पेश किया गया।


पुलिस की अपील और आगे की योजना

पुलिस ने दोनों पक्षों से शांति बनाए रखने और बिजली कनेक्शन जैसे मामलों का समाधान केवल कानूनी और प्रशासनिक प्रक्रिया से करने की अपील की है। सिविल लाइन पुलिस ने यह भी कहा कि स्थानीय बिजली विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर समस्या का स्थायी समाधान खोजा जाएगा, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *