बिलासपुर: लोफंदी गांव में जहरीली शराब से 4 ग्रामीणों की मौत, महिला पर केस दर्ज

बिलासपुर जहरीली शराब कांड का खुलासा

बिलासपुर के कोनी थाना क्षेत्र के लोफंदी गांव में फरवरी माह में हुई रहस्यमयी मौतों का आखिरकार खुलासा हो गया है। एफएसएल जांच रिपोर्ट में साफ हुआ कि यह मौतें जहरीली शराब पीने से हुई थीं। इस घटना में चार ग्रामीणों की मौत हुई थी, जबकि कई लोग गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराए गए थे।

महिला के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का मामला

मामले में मृत शराब कोचिए की पत्नी पर गैर-इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया है। शुरुआती जांच में प्रशासन ने इसे फूड पॉइजनिंग बताया था। अधिकारियों का कहना था कि मृतक और उनके परिवारजन एक शादी समारोह में शामिल हुए थे और तालाब की मछली भी खाई थी।

गांव में दहशत का माहौल

ग्रामीणों के अनुसार, मौतों का सिलसिला 5 फरवरी से शुरू हुआ। पहले एक ग्रामीण की जान गई, अगले दिन दो और, और फिर 7 फरवरी को चार लोगों की मौत ने पूरे गांव में दहशत फैला दी। ग्रामीणों ने तभी कहा था कि मौतें जहरीली शराब से हो रही हैं, लेकिन प्रशासन उस वक्त इसे मानने को तैयार नहीं था।

जांच रिपोर्ट के बाद सच्चाई सामने

अब पोस्टमार्टम और एफएसएल रिपोर्ट ने स्पष्ट कर दिया है कि मौतों की असली वजह जहरीली महुआ शराब ही थी। इस घटना से न केवल गांव में बल्कि पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *