बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा संयुक्त अभियान जारी है। कर्रेगुट्टा के घने जंगलों में चल रहे इस ऑपरेशन में सुरक्षाबलों को लगातार बड़ी सफलता मिल रही है। नक्सलियों को करारा झटका देते हुए सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की है।
हजारों जवानों की तैनाती, ड्रोन और सैटेलाइट से निगरानी
इस बड़े अभियान में सीआरपीएफ, डीआरजी, एसटीएफ, कोबरा और ग्रेहाउंड फोर्स के हजारों जवान जुटे हुए हैं। कठिन पहाड़ी और घने जंगलों में चल रहे इस ऑपरेशन की निगरानी ड्रोन और सैटेलाइट के जरिए की जा रही है, जिससे जवानों को रियल टाइम जानकारी मिल रही है।
बीयर बम और अन्य विस्फोटक बरामद, सतर्कता से किया निरोध
ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने जंगलों में छुपाए गए बीयर बम और अन्य घातक विस्फोटक बरामद किए हैं। जवानों ने बड़ी सतर्कता के साथ इलाके में जमीन खोदकर भी बम ढूंढ निकाले, जिससे संभावित बड़े हादसों को टाल दिया गया है।
ऑपरेशन जारी, नक्सल नेटवर्क को तोड़ने की कोशिश
सुरक्षाबल पूरे क्षेत्र में अभियान को जारी रखे हुए हैं। अधिकारियों के अनुसार, इस ऑपरेशन का मकसद नक्सलियों के बिछाए जाल को ध्वस्त करना और इलाके में स्थायी शांति स्थापित करना है।