बीजापुर ऑपरेशन में बड़ी कामयाबी, नक्सलियों का विशाल गुफा ठिकाना मिला

बीजापुर जिले के उसूर थाना क्षेत्र के कर्रेगुट्टा पहाड़ियों में नक्सलियों के खिलाफ पिछले पांच दिनों से चल रहे सबसे बड़े ऑपरेशन में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। जवानों ने तलाशी अभियान के दौरान एक विशाल गुफा को खोज निकाला है, जहां एक साथ 1000 से ज्यादा लोग आराम से रह सकते हैं।

तेज गर्मी और 45 डिग्री तापमान के बीच जवानों ने पांच दिन तक लगातार मशक्कत की। आखिरकार वे नक्सलियों के इस छिपे हुए ठिकाने तक पहुंचने में सफल हो गए। वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि जवान टार्च की रोशनी में गुफा के भीतर सावधानी से आगे बढ़ते हैं। अंदर एक बड़ा सा मैदान और पानी का स्रोत भी मिला है, जो इसे लंबे समय तक टिके रहने के लिए आदर्श बनाता है।

हालांकि जब जवान गुफा तक पहुंचे, तब तक नक्सली वहां से अपना ठिकाना बदल चुके थे। लेकिन गुफा के भीतर मौजूद निशान यह साबित करते हैं कि यहां नक्सली लंबे समय से सक्रिय थे। जवानों का तलाशी अभियान गुफा के भीतर अभी भी जारी है।

यह गुफा न केवल ठहरने के लिए उपयुक्त है, बल्कि अंदर ऑक्सीजन की भी कोई कमी नहीं है। ऑपरेशन के दौरान मिली इस गुफा के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। हालांकि, अमर उजाला ने इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं की है।

नक्सलियों का गुफा ठिकाना मिलने से सुरक्षा बलों को आगे की कार्रवाई में बड़ी मदद मिलने की उम्मीद है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *