कर्रेगुट्टा ऑपरेशन: बीजापुर में 19 नक्सली ढेर, बड़े माओवादी नेता मारे गए

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर ज़िले की कर्रेगुट्टा पहाड़ियों में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ एक बड़ा ऑपरेशन चलाकर 19 माओवादियों को मार गिराया है। मारे गए उग्रवादियों में 8 पुरुष और 11 महिलाएं शामिल हैं। सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार, इस मुठभेड़ में मारे गए कई नक्सली संगठन के शीर्ष स्तर के सक्रिय सदस्य थे।

अब तक जिन नक्सलियों की पहचान हो पाई है, उनमें दक्षिण ज़ोनल कमेटी मेंबर और गालिकोंडा एरिया कमेटी प्रभारी काकुरी पंडन्ना उर्फ जगन, और डिवीजनल कमेटी मेंबर व कालिमेला एरिया प्रभारी वागा पोडियामी रमेश शामिल हैं। अन्य शवों की पहचान का कार्य जारी है।

सूत्रों के अनुसार, कर्रेगुट्टा की पहाड़ियां नक्सलियों के बचे हुए मजबूत गढ़ों में से एक मानी जाती हैं। यहां सुरक्षा बलों ने रणनीतिक रूप से चौतरफा घेराबंदी कर नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया।

इस बीजापुर कर्रेगुट्टा ऑपरेशन की निगरानी दिल्ली से खुद सीआरपीएफ डीजी ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह कर रहे थे। साथ ही एडीजी नक्सल ऑप्स विवेकानंद सिन्हा, सीआरपीएफ आईजी राकेश अग्रवाल, और बस्तर आईजी पी. सुंदरराज भी इस पूरे अभियान पर नजर रखे हुए थे।

इस संयुक्त अभियान में डीआरजी, कोबरा, सीआरपीएफ और एसटीएफ के जवानों ने अहम भूमिका निभाई और नक्सलियों को उनके सुरक्षित ठिकानों में ही घेर कर भारी नुकसान पहुँचाया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *