बिहार चुनाव 2025: पटना एयरपोर्ट पर रवि किशन-तेज प्रताप की मुलाकात से सियासी हलचल, बढ़ी Y प्लस सिक्योरिटी

बिहार चुनाव 2025 का माहौल अब गरमाता जा रहा है। दूसरे चरण की वोटिंग 11 नवंबर को होनी है, और उससे पहले रविवार (9 नवंबर) को प्रचार का आखिरी दिन है। सभी राजनीतिक दल अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं। इसी बीच शनिवार (8 नवंबर) को एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला, जिसने सियासी गलियारों में चर्चा तेज कर दी।

दरअसल, यूपी के गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन और जनशक्ति जनता दल के सुप्रीमो तेज प्रताप यादव की मुलाकात पटना एयरपोर्ट पर हुई। दोनों नेताओं की बातचीत की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। फोटो में रवि किशन तेज प्रताप के कान में कुछ कहते नजर आए, जिसके बाद कई तरह के राजनीतिक कयास लगने लगे। रवि किशन ने तेज प्रताप को “शिव भक्त” बताते हुए कहा कि “शंखनाद साथ होगा”, जबकि तेज प्रताप ने इसे सिर्फ संयोग बताया। हालांकि, इस मुलाकात ने यह सवाल जरूर खड़ा कर दिया है कि क्या आरजेडी सुप्रीमो के बड़े बेटे एनडीए की ओर रुख करने वाले हैं?

मुलाकात के कुछ घंटे बाद ही तेज प्रताप को ‘Y प्लस कैटेगिरी’ की सुरक्षा प्रदान की गई। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सुरक्षा एजेंसियों की रिपोर्ट के आधार पर यह निर्णय लिया। इस श्रेणी के तहत उन्हें 11 सशस्त्र कमांडो, 5 स्थायी जवान और 6 निजी सुरक्षा अधिकारी (PSO) मिलेंगे।

बता दें, बिहार विधानसभा चुनाव 2025 दो चरणों में हो रहे हैं। पहला चरण 6 नवंबर को 64.66% मतदान के साथ संपन्न हुआ, जबकि दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा। नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे, जो तय करेंगे कि जनता का जनादेश किसके पक्ष में गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *