Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए एनडीए ने शुक्रवार को पटना में अपना घोषणापत्र जारी किया। इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, चिराग पासवान, सांसद उपेंद्र कुशवाहा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, भाजपा के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान और प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल मौजूद रहे। घोषणापत्र की जानकारी देते हुए डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि एनडीए का फोकस युवा, महिला, गरीब, दलित और अतिपिछड़ा वर्ग पर है।
एनडीए के घोषणापत्र में कई बड़े वादे किए गए हैं। किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि को ₹6,000 से बढ़ाकर ₹9,000 करने की घोषणा की गई है। वहीं, मछली पालकों को दी जाने वाली सहायता राशि भी ₹4,500 से बढ़ाकर ₹9,000 कर दी जाएगी। हर पंचायत स्तर पर एमएसपी पर फसलों की खरीद और एग्री-इंफ्रास्ट्रक्चर में ₹1 लाख करोड़ निवेश का वादा किया गया है।
आवास के क्षेत्र में 50 लाख पक्के मकान, 125 यूनिट मुफ्त बिजली, 5 लाख तक मुफ्त इलाज और मुफ्त राशन की योजना शामिल है। महिलाओं के लिए महिला रोजगार योजना के तहत ₹2 लाख तक की सहायता राशि और 1 करोड़ “लखपति दीदी” बनाने का लक्ष्य रखा गया है।
शिक्षा के क्षेत्र में गरीब छात्रों को केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा, स्कूलों में मिड-डे मील के साथ पौष्टिक नाश्ता, और 5000 करोड़ रुपये से स्कूलों का कायाकल्प किया जाएगा। इसके अलावा, बिहार को “शिक्षा की वैश्विक राजधानी” बनाने और 1 करोड़ से अधिक सरकारी नौकरियों व रोजगार अवसरों का वादा किया गया है।
इन्फ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में 7 एक्सप्रेसवे, 3600 किमी रेल ट्रैक आधुनिकीकरण, 4 नए शहरों में मेट्रो, और अगले 5 साल में बाढ़ मुक्त बिहार का संकल्प लिया गया है।



















