बड़ी राहत : आज से जरूरी सामान हुए सस्ते… GST 2.0 लागू…देखें कौन-कौन से सामान हुए सस्ते

दिल्ली/रायपुर। नवरात्रि के पहले दिन से देशभर में GST 2.0 लागू हो गया है। इसके साथ ही रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाले खाद्य तेल, पैकेज्ड आटा, दूध, साबुन, टूथपेस्ट, एसी, टीवी, कार-बाइक और दवाओं तक के दाम घट गए हैं। वहीं, लग्जरी गाड़ियां, तंबाकू उत्पाद और कैसिनो जैसी सेवाओं पर टैक्स बढ़ाया गया है।

क्या हुआ सस्ता?

सरकार ने कई जरूरी वस्तुओं को जीएसटी फ्री कर दिया है, वहीं कई पर टैक्स दर घटाई है।

GST फ्री आइटम्स: पनीर, ब्रेड, रेडी-टू-ईट रोटी/पराठा, पेंसिल, नोटबुक, नक्शे-चार्ट, 33 जीवन रक्षक दवाएं और स्वास्थ्य-जीवन बीमा।

5% स्लैब में आए सामान: खाद्य तेल, घी, मक्खन, चीनी, बिस्कुट, पास्ता, कॉर्न फ्लेक्स, चॉकलेट, हेयर ऑयल, शैम्पू, टूथब्रश, शेविंग प्रोडक्ट्स, टॉयलेट साबुन, बच्चों की बोतलें, मोमबत्तियां, छाते, डायपर, सिलाई मशीनें, फर्नीचर (बांस/बेंत), कपड़े, मेडिकल ऑक्सीजन, थर्मामीटर, ग्लूकोमीटर आदि।

इलेक्ट्रॉनिक्स: एसी, टीवी, डिशवॉशर 28% से घटकर 18% पर आ गए हैं।

वाहन और कृषि उपकरण: ट्रैक्टर, टायर-ट्यूब, सिंचाई उपकरण और छोटी कार-बाइक भी सस्ती हो गई हैं।

क्या हुआ महंगा?

सरकार ने विलासिता और हानिकारक उत्पादों पर टैक्स बढ़ाया है।

बड़ी SUV, 350cc से ऊपर की मोटरसाइकिल, लक्जरी/प्रीमियम कारें और हाइब्रिड गाड़ियां अब 40% टैक्स स्लैब में आ गई हैं।

सिगरेट, सिगार, तंबाकू उत्पाद, कार्बोनेटेड और कैफीनयुक्त पेय भी 40% टैक्स श्रेणी में होंगे।

कैसिनो, सट्टेबाजी और जुए पर भी 28% से बढ़कर 40% टैक्स लागू हुआ है।

आम जनता को फायदा

सरकार का दावा है कि GST 2.0 से उपभोक्ताओं को सालाना 2.5 लाख करोड़ रुपये तक की बचत होगी। इससे जहां रसोई का खर्च कम होगा, वहीं दवाएं और शिक्षा से जुड़ी वस्तुएं भी किफायती हो जाएंगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *