दुर्ग में गांजा तस्कर गिरफ्तार, 21 किलो से ज्यादा माल जब्त
दुर्ग / छत्तीसगढ़ की दुर्ग पुलिस को ऑपरेशन ‘विश्वास’ के तहत एक और बड़ी सफलता मिली है। दुर्ग कोतवाली पुलिस ने दो अंतरराज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है, जो प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) से जिले में नशे का सामान बेचने पहुंचे थे। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 21.260 किलोग्राम अवैध गांजा और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है। बरामद गांजा की कीमत लगभग ₹2.10 लाख बताई जा रही है।
कैसे हुई गिरफ्तारी?
यह कार्रवाई 5 अगस्त 2025 को की गई। आरोपियों को दुर्ग जिला अस्पताल के पास बंद नलघर क्षेत्र में गांजा के साथ पकड़ा गया, जब वे ग्राहक की तलाश कर रहे थे। मुखबिर की सूचना पर थाना कोतवाली पुलिस ने त्वरित घेराबंदी कर दोनों युवकों को गिरफ्तार किया।
कौन हैं आरोपी?
गिरफ्तार तस्करों की पहचान मोहित जायसवाल और डब्ल्यू बंसकार (दोनों 20 वर्ष) के रूप में हुई है। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे उड़ीसा से गांजा खरीदकर बस के जरिए दुर्ग पहुंचे थे और ट्रेन से वापस प्रयागराज जाने की योजना थी। लेकिन पुलिस की मुस्तैदी से वे गिरफ्त में आ गए।
NDPS एक्ट में केस दर्ज, आगे भी जांच जारी
पुलिस ने NDPS एक्ट की धारा 20(बी)(सी) के तहत मामला दर्ज कर दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस अब सप्लाई चेन का पता लगाने में जुटी है और संभावना है कि इस मामले में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
ऑपरेशन ‘विश्वास’ रहेगा जारी
दुर्ग पुलिस ने साफ किया है कि ऑपरेशन विश्वास के तहत जिले में नशे के खिलाफ अभियान तेज़ी से जारी रहेगा। इस कार्रवाई में पुलिस टीम—तापेश्वर सिंह नेताम, रामकृष्ण तिवारी, सुरेश जायसवाल, केशव कुमार और हेमशंकर साहू की सक्रिय भूमिका रही।