जगदलपुर। लोहंडीगुड़ा पुलिस को गांजा तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। ग्राम तारागांव में मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक युवक को करीब 2.57 लाख रुपये कीमत के गांजा के साथ गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी रवि कुमार बैगा ने बताया कि आरोपी राजेश्वर यादव (24 वर्ष), निवासी पुसपाल, जिला सुकमा, नीले रंग की पुरानी कार (CG 05 F 0703) से गांजा लेकर ओडिशा के मलकानगिरी से रायपुर की ओर जा रहा था।
कार की तलाशी के दौरान पुलिस ने उसमें से दो प्लास्टिक बोरियों में छिपाए गए 6 पैकेट बरामद किए। इन पैकेटों में कुल 51.520 किलोग्राम गांजा भरा हुआ था। जब्त किए गए गांजा की अनुमानित बाजार कीमत 2 लाख 57 हजार रुपये बताई गई है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 (ख) के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। यह कार्रवाई अंतरराज्यीय गांजा तस्करी नेटवर्क पर लगाम कसने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।