छत्तीसगढ़ को बड़ी सौगात: 3 अगस्त से शुरू होगी रायपुर-जबलपुर एक्सप्रेस ट्रेन

रायपुर। छत्तीसगढ़ को रेल सेवाओं के क्षेत्र में एक और बड़ी सौगात मिलने जा रही है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखकर सूचित किया है कि रायपुर-जबलपुर नई एक्सप्रेस ट्रेन को 3 अगस्त 2025 को हरी झंडी दिखाई जाएगी।

इस नई ट्रेन सेवा से छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के बीच यात्रा पहले से अधिक सुगम और सुविधाजनक हो जाएगी। ट्रेन की शुरुआत से दोनों राज्यों के बीच व्यापार, पर्यटन और सामाजिक संपर्क को नई गति मिलेगी। इससे न केवल यात्रियों को बेहतर विकल्प मिलेगा, बल्कि क्षेत्रीय आर्थिक गतिविधियों को भी मजबूती मिलेगी।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस पहल के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्र सरकार का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि केंद्र के सहयोग से राज्य में रेल नेटवर्क का लगातार विस्तार हो रहा है, जिससे आम जनता को आधुनिक और सुलभ रेल सेवाओं का सीधा लाभ मिल रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *