नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर GST रिफॉर्म 2025 का ऐलान करते हुए कहा था कि आम जनता पर टैक्स का बोझ कम किया जाएगा। इसी कड़ी में केंद्र सरकार 12% और 28% वाले टैक्स स्लैब खत्म कर केवल 5% और 18% की दरें लागू करने की दिशा में कदम बढ़ा रही है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार कपड़ों और खाद्य पदार्थों को 5% स्लैब में लाने पर विचार कर रही है। इससे रोजमर्रा की चीजें और सस्ती हो जाएंगी। साथ ही, सैलून और ब्यूटी पार्लर जैसी सेवाओं पर जीएसटी 18% से घटाकर 5% करने का प्रस्ताव भी है।
सीमेंट और इंश्योरेंस पर भी राहत संभव
कंस्ट्रक्शन सेक्टर की लंबे समय से चली आ रही मांग को देखते हुए, सीमेंट पर GST दर 28% से घटाकर 18% करने का प्रस्ताव रखा गया है। इसके अलावा, टर्म इंश्योरेंस और स्वास्थ्य बीमा पॉलिसियों पर जीएसटी पूरी तरह खत्म करने पर भी चर्चा हो सकती है।
त्योहार से पहले लागू होंगे बदलाव
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में 3 और 4 सितंबर 2025 को GST काउंसिल की बैठक होगी। सरकार का लक्ष्य है कि दशहरा और दिवाली से पहले इन बदलावों को लागू किया जाए, ताकि उपभोक्ताओं और कारोबारियों दोनों को राहत मिले। हालांकि, फिटमेंट कमेटी ने चेतावनी दी है कि इससे करीब 40,000 करोड़ रुपये का राजस्व नुकसान हो सकता है।