ईडी की बड़ी कार्रवाई : पूर्व मंत्री कवासी लखमा और बेटे की 6 करोड़ की संपत्ति जब्त, कांग्रेस कार्यालय भी अटैच

रायपुर : छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्व मंत्री कवासी लखमा और उनके बेटे हरीश लखमा की 6 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति अटैच कर दी है। इस कार्रवाई में सुकमा स्थित कांग्रेस कार्यालय भवन को भी जब्त किया गया है, जो लखमा परिवार के स्वामित्व में बताया गया है।

ईडी की जांच में सामने आया है कि हरीश लखमा ने आबकारी घोटाले से प्राप्त अवैध धन को अचल संपत्तियों और बैंक खातों में निवेश किया था। जब्त की गई संपत्तियों में महंगी भूमि, भवन और बैंक बैलेंस शामिल हैं।

गौरतलब है कि कवासी लखमा पहले से ही आबकारी घोटाले में जेल में बंद हैं। अब उनके बेटे की संपत्ति पर की गई इस कार्रवाई से राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है। यह देश का पहला मामला है जब किसी राजनीतिक दल के कार्यालय को ईडी ने अटैच किया है।

बीजेपी ने इस कार्रवाई को लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है और भ्रष्टाचार को संरक्षण देने का आरोप लगाया है। वहीं कांग्रेस की ओर से इस पर फिलहाल कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *