श्याम मंदिर चोरी का बड़ा खुलासा : 9 दिन में 6 आरोपी गिरफ्तार, 27 लाख की संपत्ति बरामद

रायगढ़। रायगढ़ के प्रतिष्ठित श्याम मंदिर में हुई चोरी की सनसनीखेज घटना की गुत्थी को पुलिस ने मात्र 9 दिन में सुलझा लिया है। इस मामले में रायगढ़ पुलिस ने ओडिशा और सारंगढ़-बिलाईगढ़ से 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और करीब 27 लाख रुपये मूल्य की चोरी गई संपत्ति को बरामद किया गया है।

इस ऑपरेशन का नेतृत्व आईजी डॉ. संजीव शुक्ला और एसपी दिव्यांग पटेल ने किया। चोरी की यह घटना 13-14 जुलाई की रात की है, जब श्याम मंदिर के गर्भगृह का ताला तोड़कर सोने-चांदी के आभूषण और दानपेटी से नकदी चोरी कर ली गई थी। घटना की रिपोर्ट मंदिर मंडल अध्यक्ष बजरंग लाल अग्रवाल ने कोतवाली में दर्ज कराई थी।

ऐसे हुआ खुलासा:

  • पुलिस ने 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले और 1.25 लाख मोबाइल नंबर खंगाले।
  • संदिग्ध युवक सारथी यादव की पहचान हुई और उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की गईं।
  • पुलिस को मिली सूचना के आधार पर आरोपी को ओडिशा बॉर्डर के गांव से गिरफ्तार किया गया।

आरोपियों ने ऐसे रची थी साजिश:

मुख्य आरोपी सारथी यादव ने मंदिर की रेकी, प्लास्टिक पन्नी और लोहे का रॉड लाकर ताला तोड़ा। चोरी के बाद रेलवे ट्रैक के रास्ते गांव पहुंचा और पत्नी नवादाई व अन्य साथियों के साथ माल को छिपाया और बेचने की योजना बनाई।

गिरफ्तार आरोपी:

  1. सारथी यादव (मास्टरमाइंड)
  2. नवादाई (पत्नी)
  3. मानस भोय
  4. उपेन्द्र भोय
  5. दिव्य प्रधान (उड़ीसा निवासी)
  6. विजय उर्फ बिज्जु प्रधान (उड़ीसा निवासी)

बरामद सामग्री:

  • सोने का मुकुट, गलपटिया, कुण्डल, छत्तर
  • 2 लाख रुपये नकद
  • घटना में प्रयुक्त लोहे का रॉड, मोटरसाइकिल
  • आरोपी द्वारा पहना गया संतरा रंग का टी-शर्ट

कानूनी कार्रवाई:

आरोपियों पर धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने, संगठित अपराध की BNS की धाराओं 238, 299, 111, 3(5) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *