सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम का बड़ा फैसला : 14 हाईकोर्ट जजों का तबादला, छत्तीसगढ़ से भी जुड़ा है मामला

रायपुर। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 25 अगस्त को हुई अहम बैठक में देशभर के 14 हाईकोर्ट जजों का तबादला कर दिया है। कॉलेजियम की ओर से जारी आदेश के अनुसार, सभी न्यायाधीश जल्द ही अपने-अपने नए उच्च न्यायालयों में कार्यभार संभालेंगे।

इस तबादले में छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट से भी एक महत्वपूर्ण बदलाव हुआ है। यहां के जस्टिस संजय अग्रवाल का तबादला इलाहाबाद हाईकोर्ट में किया गया है, वहीं मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के जस्टिस अतुल श्रीधरन को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट भेजा गया है।

प्रमुख तबादले इस प्रकार हैं –

  • जस्टिस अतुल श्रीधरन : मध्यप्रदेश हाईकोर्ट → छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट
  • जस्टिस संजय अग्रवाल : छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट → इलाहाबाद हाईकोर्ट
  • जस्टिस जे. निशा बानू : मद्रास हाईकोर्ट → केरल हाईकोर्ट
  • जस्टिस दिनेश मेहता एवं अवनीश झिंगन : राजस्थान हाईकोर्ट → दिल्ली हाईकोर्ट
  • जस्टिस अरुण मोंगा : दिल्ली हाईकोर्ट → केरल हाईकोर्ट
  • जस्टिस संजय कुमार सिंह : इलाहाबाद हाईकोर्ट → मद्रास हाईकोर्ट
  • जस्टिस रोहित रंजन अग्रवाल : इलाहाबाद हाईकोर्ट → कोलकाता हाईकोर्ट
  • जस्टिस मनवेन्द्रनाथ राय : गुजरात हाईकोर्ट → आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट
  • जस्टिस डोनाडी रमेश : इलाहाबाद हाईकोर्ट → आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट
  • जस्टिस संदीप नटवरलाल भट्ट : गुजरात हाईकोर्ट → मध्यप्रदेश हाईकोर्ट
  • जस्टिस चन्द्रशेखरन सुधा : केरल हाईकोर्ट → दिल्ली हाईकोर्ट
  • जस्टिस तारा वितस्ता गंजू : दिल्ली हाईकोर्ट → पटना हाईकोर्ट
  • जस्टिस सुभेंदु सामंता : कोलकाता हाईकोर्ट → आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम का यह फैसला न्यायपालिका में संतुलन और कार्यक्षमता बढ़ाने की दिशा में अहम माना जा रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *