बीते दिनों दुर्ग रेलवे स्टेशन में मानव तस्करी मामले पर केरल के दो ननो की गिरफ्तारी किया गया था जिस पर आरोप था की बस्तर के तीन युवतियों की तस्करी कर दूसरे राज्य ले जाया जा रहा हैं। ननो की गिरफ्तारी को लेकर सड़क से लेकर सदन तक विरोध हुआ था विपक्ष के नेताओ ने इस गिरफ्तारी को असांविधानिक बताया था और इसको लेकर संसद में विरोध प्रदर्शन भी किया था। जिसके बाद बीजेपी,कांग्रेस,सीपीआई के नेताओ ने रिहा करने की मांग किया था। ननो की गिरफ्तारी पर लगातार विपक्ष के नेता उन्हें रिहा करने की मांग कर रहे थे। आज ननों की जमानत अर्जी को कोर्ट ने किया मंजूर कर दिया हैं दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद यह फैसला लिया गया हैं बतादे की यह मामला बिलासपुर NIA कोर्ट में चल रहा था जहा आज आज इस मामले पर सुनवाई हुई हैं।
BIG BREKING:मानव तस्करी मामले पर दोनों ननो को मिली जमानत,बिलासपुर NIA कोर्ट में हुई मामले की सुनवाई
