जुलाई में इस तारीख से होंगे सीजी बोर्ड की द्वितीय परीक्षा , अब तक 75 हजार छात्र करा चुके हैं रजिस्ट्रेशन

रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (सीजी बोर्ड) की कक्षा 10वीं और 12वीं की द्वितीय मुख्य परीक्षा 8 जुलाई 2025 से शुरू होने जा रही है। इस परीक्षा के लिए अब तक लगभग 75 हजार छात्रों ने पंजीकरण कराया है। इनमें वे छात्र शामिल हैं जो पहले चरण की परीक्षा में पूरक या अनुत्तीर्ण हुए थे, साथ ही वे भी जिन्होंने ग्रेड सुधार के लिए आवेदन किया है। इनमें करीब 3 हजार छात्र ऐसे भी हैं, जिन्होंने प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने के बावजूद श्रेणी सुधार के लिए आवेदन किया है। पिछली बार यह संख्या लगभग 82 हजार थी।

राज्य सरकार द्वारा पिछले वर्ष से शुरू की गई नई व्यवस्था के तहत अब हर शैक्षणिक वर्ष में दो बार बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं। यह लगातार दूसरा साल है, जब एक ही सत्र में 10वीं और 12वीं की दो मुख्य परीक्षाएं हो रही हैं। पहली परीक्षा मार्च 2025 में संपन्न हुई थी, जिसमें करीब 5.61 लाख छात्र शामिल हुए थे। इनमें से लगभग 1.19 लाख छात्र या तो पूरक परीक्षा में आए या फिर असफल घोषित हुए।

बोर्ड ने विलंब शुल्क के साथ 30 जून तक आवेदन करने की अंतिम तिथि तय की है। वहीं, जिन्होंने पुनर्मूल्यांकन (रीवैल) या पुनर्गणना (रीटोटलिंग) के लिए आवेदन किया था, वे सामान्य शुल्क के साथ आवेदन कर सकते हैं।

ग्रेड सुधार के लिए अधिक छात्र 12वीं में
इस बार ग्रेड सुधार के लिए सबसे अधिक आवेदन 12वीं के छात्रों से मिले हैं। आंकड़ों के अनुसार, 12वीं कक्षा में प्रथम श्रेणी के 3027, द्वितीय श्रेणी के 3822 और तृतीय श्रेणी के 214 छात्रों सहित कुल 7063 छात्रों ने आवेदन किया है।

वहीं, 10वीं कक्षा से प्रथम श्रेणी के 594, द्वितीय श्रेणी के 533 और तृतीय श्रेणी के 47 छात्र यानी कुल 1174 छात्रों ने ग्रेड सुधार हेतु आवेदन किया है।

परीक्षा तिथियां
12वीं की परीक्षा: 8 जुलाई से 22 जुलाई 2025 तक

10वीं की परीक्षा: 9 जुलाई से 21 जुलाई 2025 तक

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *