रायपुर रेलवे स्टेशन पर आबकारी विभाग और आरपीएफ की बड़ी कार्रवाई, गांजा तस्कर गिरफ्तार

रायपुर रेलवे स्टेशन पर संयुक्त कार्रवाई

रायपुर रेलवे स्टेशन पर रविवार देर रात आबकारी विभाग और आरपीएफ (RPF) की संयुक्त टीम ने बड़ी सफलता हासिल की। टीम ने तलाशी अभियान के दौरान लाखों रुपए मूल्य का गांजा जब्त किया और आरोपी तस्कर को गिरफ्तार कर लिया।

ओडिशा से मुंबई ले जाया जा रहा था गांजा

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह ओडिशा के जोडिंगा से सड़क मार्ग से गांजा लेकर रायपुर पहुंचा था। उसका प्लान इसे मुंबई ले जाने का था और वह मुंबई जाने वाली ट्रेन का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान टीम ने संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पर प्लेटफॉर्म नंबर 1, खंभा नंबर 40 के पास जांच अभियान चलाया और उसे दबोच लिया।

यूपी का निवासी निकला आरोपी

पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम मोहम्मद अशलम बताया, जो उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले का निवासी है। आरोपी के पास से मिले बैग की तलाशी में 7 पैकेट में कुल 16.65 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ।

एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज

आबकारी विभाग और आरपीएफ ने आरोपी के खिलाफ NDPS Act की धारा 20(ब) के तहत अपराध क्रमांक 134/2025 दर्ज किया है। आरोपी को सोमवार को विशेष एनडीपीएस न्यायालय, रायपुर में पेश किया जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *