Facebook पर दोस्ती कर शादी का झांसा, फिर दुष्कर्म: आरोपी जय प्रकाश बघेल गिरफ्तार

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक चौंकाने वाला Raipur Crime मामला सामने आया है। यहां एक युवती से फेसबुक पर दोस्ती कर शादी का झांसा देने, फिर उससे लाखों रुपए और जेवर ठगने के बाद दुष्कर्म करने वाले आरोपी जय प्रकाश बघेल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पीड़िता ने 2 जुलाई 2025 को पुरानी बस्ती थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया कि आरोपी ने खुद को PWD विभाग का इंजीनियर बताकर फेसबुक पर दोस्ती की, फिर भरोसे में लेकर शादी का वादा किया। 25 जुलाई 2024 से 17 सितंबर 2024 के बीच आरोपी ने किश्तों में ₹3,57,040 ठगे, जिसमें से केवल ₹22,000 ही लौटाए।

फैमिली से मिलकर लिए जेवर, फिर किया दुष्कर्म
आरोपी ने युवती के परिवार से मिलकर शादी की बात चलाई और घरेलू समस्याओं का हवाला देते हुए करीब ₹1 लाख के सोने के गहने—चेन, लॉकेट, बाली आदि ले लिए। 17 अगस्त 2024 को उसने भाठागांव स्थित फ्लैट में बुलाकर जबरन शारीरिक संबंध बनाए और बाद में शादी से मुकर गया।

डोंगरगढ़ जेल से लाया गया आरोपी
जांच के दौरान पता चला कि आरोपी पहले से डोंगरगढ़ जेल में बंद है। वहां वो एक अन्य केस में 2 अगस्त 2025 को गिरफ्तार हुआ था। पुरानी बस्ती पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट जारी कर 6 अगस्त को उसे विधिवत गिरफ्तार किया और रिमांड पर लिया।

धारा 69 बीएनएस के तहत मामला दर्ज
आरोपी जय प्रकाश बघेल के खिलाफ अपराध क्रमांक 254/2025, धारा 69 BNS के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई से सोशल मीडिया पर हो रही भावनात्मक और आर्थिक धोखाधड़ी को लेकर एक बार फिर चेतावनी मिलती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *