पुसौर स्वास्थ्य केंद्र में सी-सेक्शन डिलीवरी की सुविधा शुरू, गर्भवती महिलाओं को बड़ी राहत

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व और वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी की पहल पर छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सुविधाओं का लगातार विस्तार हो रहा है। इसी कड़ी में स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत पुसौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अब सी-सेक्शन (सिजेरियन) डिलीवरी और शल्य चिकित्सा सेवाएं शुरू की गई हैं।

इस नई सुविधा से अब क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं को न केवल सामान्य प्रसव बल्कि जटिल परिस्थितियों में भी स्थानीय स्तर पर सुरक्षित इलाज मिल सकेगा। इससे उन्हें रायगढ़ जिला अस्पताल या निजी संस्थानों तक जाने की आवश्यकता नहीं होगी, जिससे समय और धन दोनों की बचत होगी।

इस स्वास्थ्य सेवा का शुभारंभ कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी के मार्गदर्शन और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनिल कुमार जगत की देखरेख में किया गया। स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. नेहा पटेल, डॉ. रजनी नायक और निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ. दिनेश नायक की टीम ने ग्राम सूपा की गर्भवती महिला तिलोत्तमा भारद्वाज का सफल सी-सेक्शन प्रसव कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

डॉ. अनिल कुमार जगत ने बताया कि यह सुविधा ग्रामीण महिलाओं के लिए बड़ी राहत है। अब पुसौर विकासखंड की गर्भवती महिलाओं को समय पर उपचार और सुरक्षित प्रसव की सुविधा यहीं मिल सकेगी। यह पहल ग्रामीण क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *