बालोद जिले के देवरी थाना क्षेत्र के नाहंदा गांव से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां भीख मांगकर जीवन यापन करने वाली एक बुजुर्ग महिला के घर से 2 लाख 54 हजार रुपए चोरी हो गए। पीड़ित महिला तीज पर्व मनाने के लिए बाहर गई हुई थी। इसी दौरान अज्ञात चोरों ने सूने घर को निशाना बनाया और नकदी उड़ा ले गए।
भीख और जमीन बेचकर जुटाई थी रकम
जानकारी के मुताबिक, पीड़ित महिला अमृत वैष्णव ने लंबे समय तक भीख मांगकर करीब 4 हजार रुपए बचाए थे। इसके अलावा, उसने अपने मकान का एक हिस्सा बेचकर 2 लाख 50 हजार रुपए जमा किए थे। यह रकम उसने घर में ही सुरक्षित रखी थी, लेकिन चोरों ने इस पूरी रकम पर हाथ साफ कर दिया।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की जानकारी मिलते ही महिला ने देवरी थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल चोरों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है, लेकिन गांव में इस घटना को लेकर चर्चा और आक्रोश दोनों है।