आजम खान ने की अखिलेश यादव से मुलाकात, राजनीतिक रिश्तों में बढ़ी गर्माहट

Azam Khan Meets Akhilesh Yadav: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान शुक्रवार को लखनऊ पहुंचे, जहाँ उन्होंने पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात की। अपने बेटे अब्दुल्लाह के साथ अखिलेश के आवास पहुंचे आजम खान ने 45 मिनट तक नेताओं के बीच बातचीत की। यह मुलाकात खास इसलिए रही क्योंकि हाल ही में जेल से बाहर आने के बाद यह आजम का दूसरी बार सपा प्रमुख से मिलना था।

मुलाकात के बाद अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा, “न जाने कितनी यादें संग ले आए, जब वो हमारे घर आए। यही मेलमिलाप हमारी साझा विरासत है।” उन्होंने आजम खान और अब्दुल्लाह के साथ तस्वीरें भी साझा कीं।

आजम खान ने मीडिया से बातचीत में कहा, “मुलाकात राजनीतिक नहीं, बल्कि पुरानी रिश्तों की थी। हमें पता नहीं था कि सरकार का काम क्या होता है, हमने हमेशा लोगों का सहारा बनने की कोशिश की। आज भी मेरे आने का मकसद यही है कि दिखा सकें कि इस धरती पर कुछ लोग जिंदा हैं। कई लोग बिना दिल के काम कर रहे हैं, लेकिन मुलाकात के बाद कुछ रोए भी।”

जेल से बाहर आने के बाद आजम ने कहा कि बिहार चुनाव में प्रचार करने की इच्छा है, लेकिन असुरक्षित माहौल के कारण यह नहीं कर सकते। उन्होंने जंगल राज और हालात पर चिंता जताई।

सियासी माहौल में आजम और अखिलेश की यह मुलाकात पार्टी में फिर से गर्माहट लाने वाली है। हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि यह केवल पुराने रिश्तों का सम्मान है, लेकिन यूपी की सियासत और आगामी चुनावों के लिए इस मुलाकात का संदेश भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *