छत्तीसगढ़ में नकली दवाओं और प्रसाधन सामग्रियों पर बड़ी कार्रवाई, कई जगहों पर छापेमारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में नकली दवाओं पर कार्रवाई को लेकर ड्रग विभाग ने एक बड़ा राज्यव्यापी अभियान चलाया है। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के निर्देश पर खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने यह सख्त कार्रवाई की, जिसमें प्रदेश के 170 संस्थानों पर छापेमारी की गई और संदिग्ध औषधियों व प्रसाधन सामग्री के सैंपल जब्त किए गए।

रायपुर में लक्ष्मी इंटरप्राइजेज से बिना लाइसेंस बने फिनाइल और हैंडवॉश (₹4.5 लाख) जब्त किए गए, वहीं गुढ़ियारी की एक यूनिट में भी अवैध साबुन निर्माण पर कार्रवाई हुई। डूमरतराई की औषधि वाटिका में नशीली दवाओं के फर्जी प्रिस्क्रिप्शन पाए गए, जिस पर नोटिस जारी किया गया।

बिलासपुर के तेलीपारा क्षेत्र में बिना लाइसेंस औषधि बिक्री पर ₹30,000 की जब्ती हुई। धमतरी, मुंगेली, कबीरधाम, रायगढ़, बेमेतरा, जशपुर, कांकेर और जांजगीर-चांपा सहित कई जिलों में भी छापेमारी कर अवैध दवा और प्रसाधन भंडारण को पकड़ा गया। विशेष रूप से नारकोटिक दवाओं के दुरुपयोग और रिकॉर्ड में गड़बड़ी सामने आई।

ड्रग विभाग ने 48 प्रकार की कास्मेटिक वस्तुओं जैसे साबुन, बेबी लोशन, फेयरनेस क्रीम, हेयर डाई आदि के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं। कार्रवाई में 78 औषधि निरीक्षकों की टीम जुटी रही।

विभाग ने आम जनता से अपील की है कि नकली दवाओं या अवैध व्यापार की सूचना तुरंत हेल्पलाइन +91-9340595097 पर दें। विभाग ने स्पष्ट किया है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *