रतलाम में आठवीं के छात्र ने स्कूल की तीसरी मंजिल से लगाई छलांग, मोबाइल विवाद से मचा हड़कंप

 मध्य प्रदेश के रतलाम से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां आठवीं कक्षा के छात्र ने स्कूल की तीसरी मंजिल से छलांग लगाकर खुद को गंभीर रूप से घायल कर लिया। घटना बोधि इंटरनेशनल स्कूल की है, जहां छात्र क्लासरूम में मोबाइल चला रहा था। स्कूल स्टाफ ने उसे मोबाइल लाने के नियम के बारे में समझाया और परिजनों को बुलाने की बात कही। इससे घबराए छात्र ने अचानक ऊपरी मंजिल की ओर दौड़ लगाई और तीसरी मंजिल से नीचे कूद गया।

घटना दो दिन पुरानी बताई जा रही है। स्कूल में मोबाइल ले जाना सख्त वर्जित है, इसी वजह से प्रिंसिपल ने छात्र को ऑफिस में बुलाकर नियमों की जानकारी दी और डांट लगाई। परिजनों को बुलाए जाने की जानकारी मिलते ही छात्र भावनात्मक रूप से अस्थिर हो गया और बिना सोचे-समझे तीसरी मंजिल पर पहुंचकर छलांग लगा दी। यह पूरा घटनाक्रम स्कूल के सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया, जिसके बाद स्कूल प्रबंधन और जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया।

घटना की सूचना मिलते ही रतलाम शहर एसडीएम आर्ची हरित ने स्कूल पहुंचकर हालात का जायजा लिया। प्रशासन ने बताया कि छात्र ने मोबाइल नियमों के उल्लंघन पर नाराज होकर यह कदम उठाया। दैनिक भास्कर के मुताबिक, हादसे में छात्र के दोनों पैरों में फ्रैक्चर हुआ है, साथ ही सिर और चेहरे पर भी चोटें आई हैं। उसे तत्काल एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।

छात्र के पिता सरकारी डॉक्टर और मां पटवारी बताई जा रही हैं। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है। यह घटना स्कूलों में मोबाइल प्रतिबंध, छात्रों पर बढ़ते तनाव और पैरेंटल गाइडेंस की जरूरत जैसे गंभीर मुद्दों को एक बार फिर सामने लाती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *