देवपुरी स्थित गोदड़ीवाला चाम में संत बाचा हरदास राम साहेब व संत बाबा गेलाराम साहेब के आशीर्वाद से महंत अम्मा मीरादेवी के सानिध्य में अम्मा चोलेवाली का वर्सी महोत्सव 7 जून दिन शनिवार को धुमधाम से मनाया जायेगा। जिसमें सुबह 10 बजे गोदड़ीवाले बाबा की चुनी साहब का पाठसाहब का आरंभ होगा एवं मदाह साहच का पाठ उपरांत सत्तसंग भजन किर्तन का कार्यक्रम होगा। शाम 5 बजे से गोदड़ीवाला धाम देवपुरी रायगढ़ भाठापारा चकरभाठा के विनोद चावला सत्संग मंडली के कार्यक्रम होंगे। रात 8 बजे चुनी साहब का भोग साहब व आरती साहब सत्संग भजन किर्तन के कार्यक्रम के उपरांत पलव साहब के साथ वीं महोत्सव का समापन होगा।
वर्सी महोत्सव में आशीर्वाद देने शदाणी दरबार के संत युधिष्ठिर लाल जी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
वसी महोत्सव में छत्तीसगढ़ के 11 गोदड़ीवाला धाम के बावा भक्त व श्रद्धालु व रायपुर शहर के सभी गणमान्य जन शामिल होंगे।
धाम परिसर में पूरे दिन अखंड भंडारा साहब चलता रहेगा। यह जानकारी दरबार के सेवादारी इंदरलाल सचदेव, हरि इसरानी, अमर गिदवानी, सतीश थौरानी, पवन प्रीतवानी, लाल खुबचंदानी, सुशील केसवानी, दिनेश डावानी, घनश्याम माखिजा रॉकी काशवानी, सुनील काशवानी, जय पंजवानी, महेश हरजानी, शिवा खुबचंदानी, कमल खुबचंदानी आदि ने दी।
गोदड़ीवाला धाम में अम्मा चोलेवाली का वर्सी महोत्सव 7 जून 2025 दिन शनिवार को



















