रायपुर। छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने वाले अभिनेता अमलेश नागेश ने फिल्मी दुनिया से अलविदा लेने का बड़ा निर्णय लिया है। बहुत ही कम समय में छत्तीसगढ़ की जनता के दिलों पर राज करने वाले अमलेश ने यूट्यूब के साथ-साथ छत्तीसगढ़ी फिल्मों में भी अपनी जबरदस्त पहचान बनाई थी। हालांकि, उन्हें यूट्यूब से ज्यादा फिल्मों में सफलता मिली, लेकिन उन्होंने यह तय किया कि फिल्मी दुनिया अब उनके लिए नहीं है।
अमलेश ने अपनी अंतिम फिल्म ‘गुइया 2’ की रिलीज के साथ यह ऐलान किया कि वह अब बड़े पर्दे पर कभी नजर नहीं आएंगे। यह फिल्म 2 मई को छत्तीसगढ़ में रिलीज होगी। इस फैसले से उनके प्रशंसकों में मायूसी है, क्योंकि उन्हें फिल्मी दुनिया में अमलेश का काम बहुत पसंद आया था।
अमलेश ने अपने इस फैसले को निजी कारणों से लिया और यह स्पष्ट किया कि वह अब फिल्मों से दूर रहेंगे। हालांकि, यूट्यूब पर वह सक्रिय रहेंगे और वहां अपने प्रशंसकों से जुड़े रहेंगे। अब देखने वाली बात यह होगी कि उनकी अंतिम फिल्म ‘गुइया 2’ को दर्शकों से कैसा रिस्पांस मिलता है, क्योंकि उनकी फिल्मों को हमेशा हिट ही माना गया है।