अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा…आज रायपुर आगमन, कल बस्तर ओलंपिक समापन में होंगे शामिल

छत्तीसगढ़ : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज यानी शुक्रवार शाम अपने दो दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर रायपुर पहुंच रहे हैं। राजधानी पहुंचने के बाद वे वहीं रात्रि विश्राम करेंगे। गृहमंत्री का यह दौरा राजनीतिक और प्रशासनिक दृष्टि से बेहद अहम माना जा रहा है।

कल जगदलपुर के लिए करेंगे प्रस्थान

शनिवार दोपहर लगभग 12 बजे अमित शाह रायपुर से जगदलपुर के लिए रवाना होंगे। वे यहां आयोजित बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कार्यक्रम में भाग लेने के बाद गृह मंत्री सीधे दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया बस्तर ओलंपिक का शुभारंभ

इससे पहले मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शुक्रवार को जगदलपुर के इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम में संभाग स्तरीय बस्तर ओलंपिक का विधिवत शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान बस्तर संभाग के सातों जिलों के खिलाड़ियों ने आकर्षक मार्चपास्ट कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

बस्तर में तेजी से बढ़ रहा विकास: सीएम साय

शुभारंभ समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री साय ने कहा कि सरकार बस्तर के हर गांव तक विकास की धारा पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। उनके अनुसार, इन प्रयासों के सकारात्मक परिणाम नजर आने लगे हैं—बस्तर अब शांति, समरसता और समृद्धि की ओर बढ़ रहा है और राज्य व देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *