रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार रात छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय दौरे पर रायपुर पहुंचे। प्रवास के दूसरे दिन आज वे बस्तर दशहरा मेले में शामिल होंगे और प्रदेश की महिलाओं को महतारी वंदन योजना की 20वीं किस्त जारी करेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, अमित शाह सुबह 11 बजे रायपुर से जगदलपुर के लिए रवाना होंगे और दोपहर 12:05 बजे जगदलपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद 12:15 बजे वे माता दंतेश्वरी मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चन करेंगे। 12:35 बजे सिरहासार भवन में कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे, जबकि 1:25 बजे लाल बाग में प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे। दोपहर 3:25 बजे वे जगदलपुर एयरपोर्ट से लौटेंगे और उसके बाद बस्तर दशहरा में शामिल होंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और कई अन्य मंत्री भी मौजूद रहेंगे।
महतारी वंदन योजना के तहत आज 65 लाख से अधिक महिलाओं के बैंक खातों में 606.94 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे। इससे पहले योजना की 19 किस्तों में महिलाओं को कुल 12,376 करोड़ रुपये प्रदान किए जा चुके हैं। नई किस्त के बाद इस योजना का कुल आंकड़ा 12,983 करोड़ रुपये से अधिक हो जाएगा।
सुरक्षा को लेकर बस्तर संभाग में तीन-लेयर सुरक्षा घेरा लगाया गया है। सभी कैंप और थानों को हाई अलर्ट मोड पर रखा गया है। सीमाई इलाकों में नाकाबंदी और सघन जांच की जा रही है, ताकि केंद्रीय गृह मंत्री का बस्तर प्रवास सुरक्षित रूप से संपन्न हो।