Air India : कॉकपिट में टेक्नीकल फॉल्ट के कारण लखनऊ में एअर इंडिया की उड़ान कैंसिल

लखनऊ। लखनऊ से हैदराबाद जाने वाली एअर इंडिया की फ्लाइट उड़ान भरने को तैयार थी, लेकिन रविवार को अचानक कैंसिल कर दी गई। यह विमान लखनऊ से हैदराबाद की उड़ान भरने को तैयार था। पायलट को कॉकपिट में कुछ गड़बड़ी की आशंका हुई।

विमानन कंपनी ने एटीसी से संपर्क करने के बाद यात्रियों को नीचे उतार दिया। इसके बाद एअर इंडिया के इंजीनियरों ने जांच की, लेकिन विमान में गड़बड़ी दूर न हुई। इसके बाद उड़ान को निरस्त कर दिया गया। कुछ यात्रियों का रिफंड दे दिया गया, वहीं कुछ यात्रियों को होटल में ठहराया गया।

हो चुकी थी बोर्डिंग और चेकइन सहित सभी प्रक्रिया

एअर इंडिया की उड़ान आइएक्स-2816 सुबह 8:40 बजे लखनऊ से हैदराबाद को रवाना होती है। बोर्डिंग और चेकइन सहित सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उड़ान लखनऊ से हैदराबाद के लिए रवाना होने को तैयार था।

सभी 150 यात्री अपनी सीट बेल्ट बांधकर बेबैठे उड़ान के टैक्सी-वे से रनवे की ओर जाने का इंतजार कर रहे थे। इस बीच पायलट ने क्रू स्टाफ के माध्यम से सूचना दी कि विमान में कुछ तकनीकी गड़बड़ी आ गई है। इसे ठीक किया जा रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *