बिहार। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सुगबुगाहट तेज है। वहीं इस बीच चुनाव आयोग ने वोटर सिस्ट जारी कर दी है। यह सूची स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के तहत बनाई गई है, जो पूरे 22 साल बाद हुआ है। वहीं बताया गया कि, चुनाव आयोग चुनावी तैयारियों का जायजा लेना के लिए 4 और 5 अक्टूबर को पटना दौरान करेगा। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि, आयोग अगले हफ्ते चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर सकता है।
बता दें कि, बिहार विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 22 नवंबर 2025 को समाप्त हो रहा है। वहीं इस बार की अंतिम मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के बाद तैयार की गई है। कहा जा रहा है कि, अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में चुनाव की पहली चरण की वोटिंग छठ पर्व के बाद हो सकती है।
Bihar Voter List: मिली जानकारी के अनुसार, इस बार भी चुनाव कई चरणों में कराए जाने की संभावना है। आयोग बिहार विधानसभा चुनाव और उपचुनावों की निगरानी के लिए लगभग 470 पर्यवेक्षकों को तैनात कर रहा है। वहीं इस बार इस बार SIR के चलते चुनाव पर और भी ज्यादा ध्यान केंद्रित है।
ऐसे चेक करें अपना नाम
चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://electoralsearch.eci.gov.in या https://voters.eci.gov.in पर जाएं।
“मतदाता सूची में खोजें” पर क्लिक करें।
क्लिक करने के बाद, आप अपना नाम दो तरीकों से खोज सकते हैं: अपना नाम, जन्मतिथि, राज्य (बिहार चुनें), जिला और विधानसभा क्षेत्र दर्ज करें, या दूसरा तरीका है कि आप अपना EPIC नंबर (अपने वोटर आईडी कार्ड से) दर्ज करें।
विवरण भरने के बाद, “खोजें” पर क्लिक करें।
अगर आपका नाम सूचीबद्ध है, तो आपको स्क्रीन पर अपने बूथ का नाम, सीरियल नंबर और EPIC नंबर दिखाई देगा।