महासमुंद। जिले के नयारावण भाठा क्षेत्र में पैसे नहीं देने पर एक युवक पर नुकीली वस्तु से हमला करने का मामला सामने आया है। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
घर लौटते समय हुआ हमला
पीड़ित नीरज नाविक, जो पेशे से पेंटिंग का काम करता है, ने पुलिस को बताया कि वह 3 अगस्त 2025 की रात को काम खत्म कर शिवालिया पार्क स्थित पुष्पेन्द्र चन्द्रांकर के निर्माणाधीन मकान से लौट रहा था। रात करीब 9 बजे, जैसे ही वह कृष्णा मंदिर के पास पहुंचा, वहां पहले से मौजूद सिद्धू सेन्द्रे ने उसे देखकर पैसे की मांग की।
मना करने पर गाली और हमला
जब नीरज ने पैसे देने से इनकार किया, तो आरोपी ने अश्लील गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी और फिर अपने पास रखी नुकीली वस्तु से उसके दाहिने पैर पर वार कर दिया। इस हमले से नीरज को चोट आई है। घटना के समय विनोद कुमार साहू और संतोष सोनवानी मौके पर मौजूद थे, जिन्होंने बीच-बचाव किया।
आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
महासमुंद पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपी सिद्धू सेन्द्रे के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 351(3)-BNS के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच जारी है और पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।
पुलिस की चेतावनी
पुलिस ने कहा है कि इस तरह की हिंसक घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, नागरिकों से अपील की है कि कोई भी घटना होने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें।