रायपुर। राजधानी रायपुर के उरला थाना क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक महिला को रंगे हाथों अवैध देशी शराब बेचते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला की पहचान भारती ध्रुव पति बैशाखु ध्रुव (उम्र 34 वर्ष) निवासी बीएसयूपी कॉलोनी, उरला के रूप में हुई है।
थाना उरला पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि भारती ध्रुव अपने घर के पास देशी शराब बेच रही है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ने तुरंत कार्रवाई की और टीम गठित कर मौके पर दबिश दी। इस दौरान पुलिस ने आरोपी महिला को शराब बेचते हुए पकड़ा। तलाशी में 150 पौवा देशी मसाला शोले मदिरा (प्रत्येक 180 एमएल) की बोतलें बरामद की गईं। कुल 27 बल्क लीटर शराब की अनुमानित कीमत करीब ₹15,000 बताई गई है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री, जुआ-सट्टा और आपराधिक गतिविधियों पर लगातार सख्त निगरानी रखी जा रही है।
उन्होंने नागरिकों से अपील की कि अपने आसपास ऐसी अवैध गतिविधियों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके। पुलिस ने कहा कि आने वाले दिनों में अवैध शराब कारोबार पर और सघन अभियान चलाया जाएगा, जिससे नशे के अवैध प्रसार पर रोक लगाई जा सके।



















