भाजपा कार्यालय में शुरू होगा ‘मंत्री सहयोग केंद्र’, जानें किस दिन बैठेंगे कौन से मंत्री

रायपुर। प्रदेश भाजपा कार्यालय, कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में 6 अक्टूबर 2025 से भाजपा मंत्री सहयोग केंद्र रायपुर की शुरुआत होने जा रही है। यह केंद्र पार्टी कार्यकर्ताओं और आम जनता के लिए संवाद और समाधान का मंच बनेगा, जहां वे सीधे मंत्रियों से मिलकर अपने सुझाव, प्रश्न और शिकायतें साझा कर सकेंगे।

केंद्र का उद्घाटन सोमवार, 6 अक्टूबर को किया जाएगा। पहले दिन राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, पुनर्वास और उच्च शिक्षा विभाग के मंत्री टंकराम वर्मा उपस्थित रहेंगे। पार्टी की ओर से बताया गया है कि केंद्र के संचालन और समन्वय के लिए सच्चिदानंद उपासने से संपर्क किया जा सकता है। इच्छुक लोग उनसे 9425202652 नंबर पर संपर्क कर आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

भाजपा कार्यालय के अनुसार, अगले पांच दिनों तक विभिन्न विभागों के मंत्री बारी-बारी से केंद्र में उपस्थित रहेंगे। इसका उद्देश्य है कि कार्यकर्ताओं को शासन और प्रशासन से जुड़ी बातों का सीधा समाधान मिल सके।

मंत्रियों की उपस्थिति का कार्यक्रम इस प्रकार है:

10 अक्टूबर (शुक्रवार): दयालदास बघेल – मंत्री, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण

6 अक्टूबर (सोमवार): टंकराम वर्मा – मंत्री, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, पुनर्वास, उच्च शिक्षा विभाग

7 अक्टूबर (मंगलवार): गजेन्द्र यादव – मंत्री, स्कूल शिक्षा, ग्रामोद्योग, विधि एवं विधायी कार्य

8 अक्टूबर (बुधवार): केदार कश्यप – मंत्री, वन एवं जलवायु परिवर्तन, परिवहन, सहकारिता, संसदीय कार्य

9 अक्टूबर (गुरुवार): गुरु खुशवंत साहेब – मंत्री, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, अनुसूचित जाति विकास

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *