छत्तीसगढ़ में सरदार पटेल की भव्य प्रतिमा लगेगी हर संभाग मुख्यालय में, डिप्टी सीएम अरुण साव ने की बड़ी घोषणा

रायपुर। राष्ट्रीय एकता दिवस और भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की 150वीं जयंती के अवसर पर छत्तीसगढ़ में ऐतिहासिक घोषणा की गई। उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की उपस्थिति में आयोजित रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम के दौरान कहा कि प्रदेश के सभी पांचों संभाग मुख्यालयों में सरदार पटेल की भव्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी।

2.50 करोड़ की स्वीकृति, पांच नगर निगमों को मिले 50-50 लाख रुपए

कार्यक्रम के बाद नगरीय प्रशासन विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए रायपुर, दुर्ग, जगदलपुर, बिलासपुर और अंबिकापुर नगर निगमों को 50-50 लाख रुपए की राशि जारी कर दी है। यानी कुल 2.50 करोड़ रुपए अधोसंरचना मद से स्वीकृत किए गए हैं। यह राशि प्रतिमा निर्माण और सौंदर्यीकरण कार्यों के लिए उपयोग की जाएगी।

लौह पुरुष को साय सरकार की श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उप मुख्यमंत्री अरुण साव दोनों ने रन फॉर यूनिटी दौड़ में हिस्सा लेकर एकता और अखंडता का संदेश दिया। इस दौरान डिप्टी सीएम साव ने कहा कि “लौह पुरुष सरदार पटेल ने ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ संघर्ष करते हुए भारत माता को स्वतंत्र कराया और 562 रियासतों को एक सूत्र में जोड़कर एक भारत, श्रेष्ठ भारत का निर्माण किया।”

उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ सरकार लौह पुरुष के योगदान को सम्मान देने के लिए हर संभाग में पटेल जी की प्रतिमा लगाने जा रही है।

राष्ट्रीय एकता दिवस पर सरकार की पहल को मिली सराहना

सरदार पटेल की जयंती पर की गई इस घोषणा को छत्तीसगढ़वासियों ने एकता और प्रेरणा का प्रतीक निर्णय बताया है। लोगों ने सोशल मीडिया पर इस पहल को “लौह पुरुष के आदर्शों को आगे बढ़ाने की दिशा में बड़ा कदम” कहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *