रायपुर सेंट्रल जेल में बंद कांग्रेस नेता पर ब्लेड से ताबड़तोड़ वार, देर रात में अस्पताल में किया गया भर्ती

 रायपुर। रायपुर उत्तर युवक कांग्रेस का पूर्व अध्यक्ष आशीष शिंदे रायपुर सेंट्रल जेल के भीतर ब्लेड और कटनी के हमले में बुरी तरह घायल हो गया है। आशीष को गंभीर स्थिति में गुरुवार रात अंबेडकर अस्पताल में भर्ती किया गया है। उसके चेहरे और गले पर ताबड़तोड़ ब्लेड मारे गए हैं। हमले में आशीष के ही मोहल्ले के दो युवकों का नाम आया है। जेल प्रहरियों ने हमलावर बंदियों को काबू में कर लिया है।

दोनों हमलावर काफ़ी समय से जेल में हैं। आशीष की इन दोनों से पुरानी रंजिश की बात आ रही हैं। आशीष करोड़ो की ठगी के आरोप में जेल में बंद वकील-तांत्रिक केके श्रीवास्तव का करीबी माना जाता है और उसी से संबंधित केस में गिरफ्तारी के बाद जेल भेजा गया था। हमलावर बंदी उसके पहले से जेल में हैं। डॉक्टरों ने गहरे ज़ख्म और काफ़ी ख़ून निकलने के कारण आशीष को ऑब्जरवेशन में रखा हैं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *