नवरात्रि पर डोंगरगढ़ स्टेशन में बड़ा तोहफा…5 ट्रेनों का अस्थाई ठहराव, भक्तों की यात्रा होगी आसान…जानें कैसे मिलेगा लाभ और क्या है खास

रायपुर। नवरात्र पर्व पर डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर में देशभर से लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। यात्रियों की भीड़ और सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है। अब 22 सितंबर से 1 अक्टूबर तक डोंगरगढ़ स्टेशन पर पांच ट्रेनों का अस्थायी ठहराव मिलेगा। इसके साथ ही स्पेशल ट्रेन और कुछ ट्रेनों का विस्तार भी किया गया है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो।

जिन ट्रेनों को अस्थायी ठहराव दिया गया है, उनमें शामिल हैं –

  • 20843/20844 बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस
  • 20845/20846 बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस
  • 12851/12852 बिलासपुर-चेन्नई एक्सप्रेस
  • 12849/12850 पुणे-बिलासपुर एक्सप्रेस
  • 12772/12771 रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस

इसके अलावा, गोंदिया-दुर्ग मेमू पैसेंजर को रायपुर तक विस्तारित किया गया है। वहीं श्रद्धालुओं की अतिरिक्त सुविधा के लिए रेलवे ने 06886/06885 डोंगरगढ़-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन चलाने का भी निर्णय लिया है।

रेलवे का यह कदम नवरात्र में मंदिर जाने वाले लाखों श्रद्धालुओं के लिए बड़ी राहत साबित होगा। इससे न केवल यात्रियों की भीड़ को संभालने में मदद मिलेगी, बल्कि आसपास के जिलों और राज्यों से आने वाले लोगों को भी सीधी ट्रेन सुविधा उपलब्ध होगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *