गोल्ड और सिल्वर के दाम में तेजी: 1 लाख के करीब पहुंचा सोना, जानें चांदी के नए रेट

Gold and Silver Rate: अगर आप सोने-चांदी में निवेश करने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है. भारत में 24 कैरेट सोने का भाव अब 1,00,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के नजदीक पहुंच चुका है. पिछले हफ्ते यानी 1 जुलाई से 5 जुलाई तक सोने की कीमतों में बढ़त देखी गई, लेकिन अब 1,170 रुपये की मामूली गिरावट के बाद यह 98,830 रुपये (10 ग्राम, 24 कैरेट) पर टिक गया है. 22 कैरेट सोना भी 90,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दर्ज किया गया.

5 जुलाई को 100 ग्राम सोने की कीमत 24 कैरेट में 9,88,300 रुपये और 22 कैरेट में 9,05,000 रुपये थी. अनुमान है कि 6 जुलाई को भी भाव लगभग इसी स्तर पर बने रहेंगे. हालांकि जुलाई महीने में अब तक कुल मिलाकर सोने की कीमतों में 0.44% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

सोना-चांदी की कीमत में बदलाव 

एमसीएक्स (MCX) पर भी सोने में हलचल देखने को मिली. अगस्त 2025 की एक्सपायरी वाले गोल्ड कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 4 जुलाई को 96,735 रुपये के इंट्राडे लो तक गई थी और अंत में यह 96,988 रुपये पर बंद हुआ. यानी सोना फिलहाल दबाव में है.

अब बात करें चांदी की तो, इसमें थोड़ी मजबूती दिखी है. एमसीएक्स पर सितंबर एक्सपायरी वाली चांदी 9 रुपये की बढ़त के साथ 1,08,438 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. अनुमान है कि यह आने वाले सप्ताह में 1,12,000 रुपये प्रति किलोग्राम तक भी जा सकती है.

आने वाले दिनों में अमेरिकी इकोनॉमिक डेटा और लिबरेशन डे टैरिफ की समयसीमा सोने-चांदी की कीमतों को और प्रभावित कर सकती है. ऐसे में अगर आप निवेशक हैं, तो अगले कुछ दिन आपके लिए फैसले लेने के लिहाज से काफी अहम हो सकते हैं.

आज क्या है भारत में 24 कैरेट सोने का रेट

भारतीय व्यंजनों

ग्रामआजकलपरिवर्तन
1₹9,883₹9,8830
8₹79,064₹79,0640
10₹98,830₹98,8300
100₹9,88,300₹9,88,3000

आज भारत में 22 कैरेट सोने की कीमत प्रति ग्राम (INR)

ग्रामआजकलपरिवर्तन
1₹9,060₹9,0600
8₹72,480₹72,4800
10₹90,600₹90,6000
100₹9,06,000₹9,06,0000

आज भारत में 22 कैरेट सोने की कीमत प्रति ग्राम (INR)

ग्रामआजकलपरिवर्तन
1₹9,060₹9,0600
8₹72,480₹72,4800
10₹90,600₹90,6000
100₹9,06,000₹9,06,0000

आज भारत में 18 कैरेट सोने का भाव प्रति ग्राम (INR)

ग्रामआजकलपरिवर्तन
1₹7,413₹7,4130
8₹59,304₹59,3040
10₹74,130₹74,1300
100₹7,41,300₹7,41,3000

आज क्या है भारत में 24 कैरेट सिल्वर का रेट

ग्रामआजकलपरिवर्तन
1₹110₹1100
8₹880₹8800
10₹1,100₹1,1000
100₹11,000₹11,0000
1000भारतीय व्यंजनों₹1,10,000₹1,10,0000

आज भारत में प्रति ग्राम/किलोग्राम चांदी की कीमत (INR)

ग्रामआजकलपरिवर्तन
1₹110₹1100
8₹880₹8800
10₹1,100₹1,1000
100₹11,000₹11,0000
1000₹1,10,000₹1,10,0000

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *