गिरिडीह में दिनदहाड़े कोयला चोरी और हमला, CCL कर्मियों पर चोरों का कहर

गिरिडीह कोयला चोरी अब केवल रात के अंधेरे तक सीमित नहीं रही। अब चोर दिन के उजाले में भी बेखौफ होकर सीसीएल (CCL) के साइडिंग क्षेत्रों में घुसकर कोयला चोरी कर रहे हैं। ताजा मामला गिरिडीह के सीसीएल एरिया स्थित सीपी साइडिंग का है, जहां कोयला चोरों ने न केवल चोरी की कोशिश की, बल्कि विरोध करने पर सीसीएल कर्मियों और महिला होमगार्ड के साथ मारपीट और बदसलूकी भी की।

सूत्रों के अनुसार, जब लोडिंग इंस्पेक्टर अमित कुमार यादव, टेक्निकल इंस्पेक्टर मनीष कुमार, मनोज कुमार, और तस्लीम अख्तर ने चोरों को रोकने की कोशिश की, तो चोरों ने एकजुट होकर उन पर हमला बोल दिया। महिला होमगार्ड शकुंतला और प्रीति के साथ भी बदसलूकी की गई। तस्लीम को जमीन पर पटक कर पीटा गया, वहीं मनीष कुमार ने बताया कि एक युवक खुद को स्पेशल ब्रांच का स्टाफ बता रहा था और फिर उसने अपने साथियों को बुलाकर हमला कर दिया।

घटना की सूचना तुरंत सीसीएल अधिकारियों द्वारा पुलिस को दी गई। मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो के निर्देश पर अवर निरीक्षक संजय कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक चोर फरार हो चुके थे। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर गवाहों से हमलावरों का हुलिया लिया और भुक्तभोगी कर्मियों को लिखित शिकायत देने को कहा।

थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए दो टीमें गठित कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी गई है। जल्द ही सभी दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गिरिडीह में बढ़ती कोयला चोरी की यह घटना चिंता का विषय बन गई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *