बिहार चुनाव 2025: तेजस्वी की लहर या नीतीश की वापसी?

बिहार चुनाव 2025 को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। राज्य में राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है, और जनता को अपने पक्ष में करने की कोशिशें शुरू हो चुकी हैं। इस बीच राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के वरिष्ठ नेता मृत्युंजय तिवारी ने बड़ा दावा किया है।

मृत्युंजय तिवारी के अनुसार, अब तक आए कई ओपिनियन पोल इस ओर इशारा कर रहे हैं कि बिहार की जनता बदलाव चाहती है और अगली सरकार तेजस्वी यादव के नेतृत्व में देखना पसंद कर रही है। उन्होंने नीतीश कुमार की अगुवाई वाली मौजूदा एनडीए सरकार को विफल बताया और कहा कि लोग अब रोजगार, शिक्षा और कानून-व्यवस्था में सुधार की उम्मीद कर रहे हैं — जो सिर्फ तेजस्वी यादव ही दे सकते हैं।

वहीं दूसरी ओर, भाजपा, जदयू और लोजपा (रामविलास) सहित एनडीए गठबंधन ने भी तैयारियां तेज कर दी हैं। सीटों के बंटवारे को लेकर एनडीए में मंथन चल रहा है। चिराग पासवान ने भी चुनाव लड़ने के संकेत दिए हैं। भाजपा की रणनीति साफ है — नीतीश कुमार के नेतृत्व में सत्ता में वापसी।

मृत्युंजय तिवारी ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर भी सवाल उठाए हैं। उनका आरोप है कि सत्ता पक्ष संस्थाओं का गलत इस्तेमाल कर सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि तेजस्वी यादव हर बात को तथ्यों के साथ रख रहे हैं, और चुनाव आयोग को जवाब देना चाहिए।

बिहार चुनाव 2025 में महागठबंधन को शुरुआती बढ़त मिलती दिख रही है, लेकिन असली तस्वीर आने वाले महीनों में साफ होगी। फिलहाल मुकाबला दिलचस्प और कांटे का नजर आ रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *