छत्तीसगढ़ में फिर बढ़े कोरोना के मरीज : एक्टिव केस की संख्या पहुंची 50,बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग में मिले नए मरीज

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के मामले फिर से बढ़ गए हैं। कोरोना कंट्रोल एवं डिमांड सेंटर से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आज प्रदेश में 6 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। ये मरीज बिलासपुर,रायपुर और दुर्ग जिलों से सामने आए हैं।नए संक्रमितों में से 2-2 मरीज बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग से हैं। इन तीनों जिलों में पहले भी कोरोना के मामूली मामले सामने आते रहे हैं, लेकिन एक साथ तीन जिलों से मरीज मिलना स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विषय बनता जा रहा है।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रदेश में अब कुल 50 एक्टिव मरीज हैं। इनमें से 40 मरीज होम आइसोलेशन में हैं, जबकि 9 मरीज जनरल वार्ड में भर्ती किए गए हैं। सबसे गंभीर स्थिति में 1 मरीज ICU में रखा गया है।

स्वास्थ्य विभाग ने लापरवाही ना बरतने की दी सलाह
स्वास्थ्य विभाग ने एक बार फिर से लोगों से सतर्कता बरतने और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है। मास्क पहनना, हाथों की सफाई और भीड़-भाड़ से बचाव अब भी जरूरी है।

विशेषज्ञों के अनुसार मौसम में बदलाव और मानसून की शुरुआत के चलते संक्रमण तेजी से फैल सकता है। ऐसे में विशेष सावधानी रखना बेहद जरूरी है, खासकर बुजुर्गों और बीमार व्यक्तियों के लिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *