रायगढ़ में गांजा तस्करों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: दो कारों में 105 किलो गांजा बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार

रायगढ़ : एसपी दिव्यांग पटेल के नेतृत्व में रायगढ़ पुलिस को मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ अभियान में एक और बड़ी सफलता मिली है। जूटमिल पुलिस ने दो कारों में भारी मात्रा में गांजा लेकर आ रहे तीन अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है।

कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 105 किलो गांजा, दो कारें, चार मोबाइल फोन समेत कुल 44.85 लाख रुपए का अवैध सामान जब्त किया है।

ऐसे पकड़े गए तस्कर

थाना प्रभारी प्रशांत राव को गुप्त सूचना मिली थी कि ओडिशा के कनकतुरा से दो कारों में गांजा रायगढ़ लाया जा रहा है। सूचना मिलते ही एसपी पटेल के निर्देश पर डीएसपी अनिल विश्वकर्मा के पर्यवेक्षण में एक संयुक्त टीम गठित की गई। टीम ने बड़माल रेलवे लाइन के पास बैरिकेडिंग कर दोनों कारों को रोका

  • स्विफ्ट डिजायर (OR 17 G 4546)
  • ग्रैंड विटारा (CG 13 BB 9200)

तलाशी में 103 पैकेट गांजा बरामद हुआ, जिसका कुल वजन 105 किलो निकला।

गिरफ्तार तस्कर और उनका आपराधिक रिकॉर्ड

पकड़े गए तस्करों की पहचान इस प्रकार है:

  1. रविशंकर गौतम, झांसी (उ.प्र.)
  2. विरेंद्र सिंह उर्फ वीर सिंह, सरिया (छग) – पहले से NDPS एक्ट के 2 केस
  3. दीपक जोहरी, किरोड़ीमलनगर (रायगढ़) – मारपीट के 3 केस, आपराधिक रिकॉर्डधारी

तस्करों ने पूछताछ में कबूला कि उन्होंने गांजा ओडिशा से खरीदा था और उसे उत्तर प्रदेश ले जाकर बेचने की योजना बनाई थी। रास्ते में उनके दो साथी फरार हो गए हैं, जिनकी तलाश तेज कर दी गई है।

जब्त सामग्री

  • 105 किलो गांजा – ₹21 लाख
  • दो कारें – ₹23 लाख
  • 4 मोबाइल फोन – ₹85,000
  • कुल जब्ती – ₹44.85 लाख

कड़ी कार्रवाई और संगठित अपराध की धारा जोड़ी गई

तीनों आरोपियों पर NDPS एक्ट की धारा 20(बी) और BNS की धारा 111 (संगठित अपराध) के तहत मामला दर्ज किया गया है। सभी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।

इस कार्रवाई में थाना जूटमिल, साइबर सेल, और 8वीं बटालियन के जवानों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। यह रायगढ़ पुलिस की लगातार दूसरी बड़ी मादक पदार्थ जब्ती है, जो जिले में नशा विरोधी अभियान को मजबूती प्रदान कर रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *