सुकमा में नक्सलियों का कहर: माड़वी हिड़मा के गांव में पूर्व सरपंच की नृशंस हत्या

 सुकमा  :- छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में एक बार फिर नक्सलियों की बर्बरता सामने आई है। नक्सलियों के कुख्यात मिलिट्री हेड माड़वी हिड़मा के गृहग्राम पूवर्ती में पूर्व सरपंच और ग्राम पटेल बोड़के रामा की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई। हमले को अंजाम देने के पीछे नक्सलियों ने उसे पुलिस का मुखबिर और ग्रामीणों की जमीन हड़पने वाला बताया है।

सूत्रों के अनुसार, नक्सलियों की पामेड़ एरिया कमेटी के 10 से 15 हथियारबंद सदस्य मंगलवार रात गांव पहुंचे और पूर्व सरपंच के घर धावा बोला। उन्होंने बोड़के रामा पर आरोप लगाया कि वह पुलिस को सूचनाएं दे रहा था, लोगों को जबरन धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित कर रहा था और ग्रामवासियों की जमीन पर अवैध कब्जा कर रहा था। इसके बाद नक्सलियों ने उसकी बेरहमी से हत्या कर दी।

घटना के बाद नक्सलियों ने पर्चा जारी कर कहा कि बोड़के रामा गांव में बीजा पंडुम (पारंपरिक पूजा स्थल) को बुलडोजर और जेसीबी से नष्ट कर वहां खेती कर रहा था। साथ ही, उसने तालाब की मेड़ खुदवा कर नीचे की जमीन का पट्टा अपने नाम करा लिया था। नक्सलियों ने दावा किया कि वह पास्टर बनकर कुछ ग्रामीणों को धर्मांतरण के लिए उकसा रहा था।

पूर्व सरपंच की हत्या के बाद पूवर्ती सहित आसपास के गांवों में दहशत का माहौल है। लोग नक्सलियों की इस नृशंस हरकत से स्तब्ध हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं न केवल जनजीवन को डर के साये में डालती हैं, बल्कि विकास की गति को भी प्रभावित करती हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *