रायपुर। पूज्य बाबा गुरुदास राम साहिब के 94वें जन्मोत्सव के अवसर पर भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी द्वारा आगामी 14 जून को रायपुर के केनाल रोड स्थित झूलेलाल धाम में भव्य नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन रखा गया है। इस संबंध में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी से शिष्टाचार भेंट कर शिविर की जानकारी दी गई और उन्हें कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया। मुख्यमंत्री साय ने सेवा कार्य की सराहना करते हुए आयोजकों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर श्री परमानंद चिमनानी, छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत के अध्यक्ष महेश दरयानी, श्री संतोष जी, श्री भीष्म जी और श्री अनिल जी उपस्थित रहे।
स्वास्थ्य शिविर कार्यक्रम संयोजक अमित चिमनानी ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने शनिवार को कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन किया। प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें मेडिकल कैंप हेतु आमंत्रण भी दिया। शिविर में ब्लड टेस्ट, ईसीजी, सोनोग्राफी, ईको टेस्ट, आँखों की जाँच और दाँतों की जाँच की जाएगी।
शिविर में अपनी सेवाएं देने वाले विशेषज्ञों में शामिल हैं:
डॉ. प्रशांत ठाकुर, डॉ. श्रद्धानंद राजा, डॉ. भरत पटेल, डॉ. सुषमा पुरोहित, डॉ. सुखी सैनी, डॉ. राजेश जैन, डॉ. आशु जैन, डॉ. पी.के. गुप्ता, डॉ. विकास अग्रवाल, डॉ. सागर थोरेनी, डॉ. सोनल बघेल, डॉ. वरुण अग्रवाल, डॉ. सुनील रामनानी, और डॉ. सौरभ जैन।
इसके अलावा एमएमआई नारायणा आई इंस्टीट्यूट की नेत्र रोग परामर्श व उपचार इकाई तथा बालीजी डेंटल सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की दंत रोग परामर्श व उपचार इकाई द्वारा सेवाएं प्रदान की जाएँगी।