‘लंगड़े घोड़े’ से शुरू हुआ सियासी घमासान, अब भाजपा-कांग्रेस नेता एक-दूसरे को बता रहे गधा और बीमार घोड़ा

रायपुर : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के ‘लंगड़े घोड़े’ वाले बयान ने छत्तीसगढ़ की राजनीति में तीखी बयानबाज़ी को जन्म दे दिया है। बयान के बाद भाजपा और कांग्रेस के नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज़ हो गई है। एक तरफ जहां भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने राहुल गांधी के राजनीतिक प्रदर्शन को ‘लंगड़े घोड़े’ से तुलना कर हमला बोला, वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने पलटवार करते हुए भाजपा नेताओं को ‘गधा’ करार दे दिया।

अजय चंद्राकर ने कहा कि राहुल गांधी का राजनीतिक करियर किसी लंगड़े घोड़े की तरह है, जो न रेस जीत सकता है और न ही दौड़ में टिक सकता है। उन्होंने छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नेताओं को भी बीमार घोड़े बताते हुए तंज कसा कि इन्हें तो अंबानी के वनतारा जैसी सुविधाओं में रखा जाना चाहिए।

इसके जवाब में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने राहुल गांधी की तुलना ‘रेस वाले घोड़े’ से की और भाजपा नेताओं को ‘गधा’ कह दिया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को लेकर भाजपा नेताओं की बौखलाहट इस बात का सबूत है कि असल में रफ्तार कांग्रेस के पास है, और भाजपा सिर्फ शोर मचाने में लगी है।

राजनीतिक भाषा के इस गिरते स्तर को लेकर आम लोगों में भी चर्चा है कि नेताओं को गंभीर मुद्दों पर बात करनी चाहिए, न कि एक-दूसरे को जानवरों से तुलना कर राजनीति को मज़ाक बनाना चाहिए। ‘लंगड़े घोड़े’ से शुरू हुई यह बहस आने वाले दिनों में और भी गरमाने की संभावना है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *